व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बुधवार को कहा - ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तानी आतंकवादी की हत्या में भारतीय एजेंटों के संभावित रूप से शामिल होने के आरोपों को लेकर "बहुत चिंतित" है और चाहता है कि भारतीय अधिकारी जांच में सहयोग करें। अमेरिका के ताजा बयान से साफ हो गया है कि अमेरिका ने इस मुद्दे पर खुलकर भारत का समर्थन नहीं किया है। अमेरिका ने यह भी कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट में ये खबरें पूरी तरह गलत हैं कि अमेरिका ने इस मुद्दे पर कनाडा के रुख का समर्थन करने से मना कर दिया है।
भारत खालिस्तानी नेता की हत्या जाँच में सहयोग करे: यूएस
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
अमेरिका ने भारत से साफ शब्दों में कहा है कि वो कनाडा में खालिस्तानी नेता की हत्या में कनाडा के आरोपों को लेकर बहुत चिंतित है और चाहता है कि भारत जांच में सहयोग करे। इस मुद्दे पर अमेरिका का यह दूसरा बयान है। इससे पहले उसने सिर्फ चिन्ता जताई थी। तब भारतीय मीडिया ने बताया था कि कनाडा ने अमेरिका से भारत की निन्दा के लिए कहा था लेकिन यूएस ने ऐसा नहीं किया। लेकिन यूएस का ताजा बयान गौरतलब है।
