संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने न्यूयॉर्क घोषणा का समर्थन किया है। 'न्यूयॉर्क घोषणा' इसराइल और फिलिस्तीनियों के बीच शांतिपूर्ण समाधान और दो-राष्ट्र समाधान को लागू करने का समर्थन करती है। फ्रांस द्वारा प्रस्तुत इस प्रस्ताव को 142 देशों के भारी समर्थन के साथ स्वीकार किया गया।
न्यूयॉर्क घोषणाः यूएन में भारत ने फिलिस्तीन राज्य के समर्थन में वोट डाला
- दुनिया
- |

- |
- 13 Sep, 2025

India votes in favour of Palestine statehood at UN: भारत ने संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीन को राज्य का दर्जा देने के पक्ष में मतदान किया है। 142 देशों द्वारा समर्थित इस प्रस्ताव में हिंसा की निंदा और इसराइली बस्ती बसाने की गतिविधियों को खत्म करने की मांग की गई है।

यूएन में भारत ने फिलिस्तीन देश के पक्ष में वोट डाला।


























