तमाम मुश्किलों से जूझ रहे पाकिस्तान के वज़ीर-ए-आज़म इमरान ख़ान ने एक कुबूलनामा कर इस बात पर मुहर लगा दी है कि उनका मुल्क़ बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है। इमरान ख़ान ने कहा है कि हुक़ूमत के पास मुल्क़ चलाने के लिए पैसे नहीं हैं। इससे साफ है कि इमरान ख़ान हालात के आगे हार मान चुके हैं और ऐसे वक़्त में पाकिस्तान की अवाम को कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा होगा, यह समझा जा सकता है।
इमरान बोले- हमारे पास मुल्क़ चलाने के लिए पैसे नहीं हैं
- दुनिया
- |
- 24 Nov, 2021
पाकिस्तान के माली हालात को ख़ुद इमरान ख़ान ने बयां कर दिया है। विपक्षी नेता, फ़ौज़ सब इमरान के ख़िलाफ़ हो गए हैं, ऐसे में पाकिस्तान और इमरान दोनों मुसीबतों से घिर गए हैं।

इमरान ने कहा है कि उनके मुल्क़ में कभी टैक्स कल्चर ही नहीं बना। उन्होंने कहा कि विदेशी कर्ज बढ़ता जा रहा है और टैक्स बेहद कम आ रहा है।
इमरान ने कहा, “हमारी सबसे बड़ी दिक्क़त यह है कि हमारे पास मुल्क़ चलाने के लिए पैसे नहीं हैं और इस वजह से हमें लोन लेना पड़ता है। संसाधनों की कमी की वजह से हमारे पास लोगों की बेहतरी के लिए ख़र्च करने के लिए पैसे नहीं हैं।” ख़ान ने यह बात इसलामाबाद में एक कार्यक्रम में कही।