क्या इसराइल अब ईरान के जाल में फँस गया है? और यह कोई ऐसा-वैसा जाल नहीं है जिससे बच निकलने का आसान रास्ता हो, बल्कि उसके अस्तित्व पर ही अब संकट आ गया है? यदि ऐसा है तो इसराइल और अमेरिका इसको भाँप क्यों नहीं पाए?
क्या ईरान के जाल में फँस गया है इसराइल, अब उसके अस्तित्व पर ही संकट?
- दुनिया
- |
- 4 Oct, 2024
मध्य पूर्व में ताज़ा तनाव की वजह क्या है? क्या साल भर पहले हमास ने यूँ ही इसराइल पर हमला कर दिया था और फिर हिजबुल्लाह ने भी हमला शुरू कर दिया? आख़िर ईरान की रणनीति क्या है?

ये वो सवाल हैं जो मशहूर पत्रकार और न्यूयॉर्क टाइम्स के स्तंभकार थॉमस फ्रीडमैन ने उठाए हैं। क़रीब हफ़्ते भर पहले लिखे एक लेख में फ्रीडमैन ने लिखा कि ईरान बड़ी मुस्तैदी से इसराइल को अपने जाल में फँसाने की कोशिश कर रहा है, इस बात को इसराइल समझ नहीं रहा है और नेतन्याहू अपनी राजनीति को चमकाने के लिए इसराइल के अस्तित्व को संकट में डाल रहे हैं। इसराइल भले ही सोचे कि उसने हमास को तबाही के कगार पर ला दिया है, हिजबुल्लाह को भी बहुत बड़ा नुक़सान पहुँचाया है और हूतियों के ख़िलाफ़ उसका अभियान चल ही रहा है, लेकिन इसराइल के लिए बड़े संकट का संकेत दिया जा रहा है। उसके लिए यह संकट इस रूप में कहा जा रहा है कि ईरान ने इसराइल को चारों तरफ़ से घेर लिया है।