ईरान-इजराइल युद्ध की आशंका सही साबित हो रही है। ईरान ने इजराइल पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला कर दिया है। ईरान ने इसे जवाबी हमला कहा है। यानी ईरान का यह सीमित हमला है। अगर इजराइल ने इसका जवाब दिया तो ईरान आगे की कार्रवाई करेगा। इजराइल और अमेरिका ने कहा कि ईरान के हमले को नाकाम कर दिया गया है। इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में 1 अप्रैल को ईरानी दूतावास पर बम बरसाए थे। जिसमें 13 लोग मारे गए थे। मारे जाने वालों में ईरान की सेना के बड़े अधिकारी शामिल थे। उसी समय ईरान ने इसका बदला लेने की घोषणा की थी।