हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की हत्या और इसराइल और हिजबुल्लाह में बढ़ते तनाव के बीच ईरान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक बुलाने की मांग की है। इसके साथ ही ईरान ने नसरल्लाह की हत्या का बदला लेने का संकल्प लिया है। लेबनान के हिजबुल्लाह ने शनिवार को पुष्टि की कि उसके नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह दक्षिणी बेरूत में इसराइली हवाई हमले में मारे गए। इससे मध्य पूर्व में हड़कंप मच गया।