आतंकवादी इस्लामिक स्टेट समूह आईएस का कहना है कि उसका नेता अबू हसन अल-हाशिमी अल-कुरैशी एक हमले में मारा गया है। उसकी जगह अब दूसरे को नया आईएस चीफ बनाया जाएगा।
आईएस चीफ मारा गया, लेकिन कहां-कब-कैसे, पता नहीं
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
आईएस का लगभग खात्मा हो चुका है। लेकिन उसके चीफ के मारे जाने और नए के नियुक्त होने की खबरें आ जाती हैं। इस बार भी दोनों खबरें आई हैं लेकिन उसमें बहुत ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।

आईएस चीफ अबू हसन अल-हाशिमी अल-कुरैशी मारा गया