1947 में हुए भारत के विभाजन के बाद बने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पहली बार ऐसा हुआ है जब वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख को प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ी है। आईएसआई के चीफ नदीम अंजुम जब गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सामने आए तो पाकिस्तान के साथ ही दीगर मुल्कों के लोग भी हैरान रह गए।
पाकिस्तान: ISI चीफ को पहली बार क्यों करनी पड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस?
- दुनिया
- |
- 28 Oct, 2022
क्या पाकिस्तान की ताक़तवर खुफिया एजेंसी आईएसआई और आर्मी इमरान खान के इतने दबाव में आ गई है कि आईएसआई के प्रमुख को पत्रकारों के सामने आकर अपनी बात कहनी पड़ी?

बताना होगा कि इन दिनों पाकिस्तान में हालात बेहद उथल पुथल वाले हैं। पूर्व वज़ीर-ए-आज़म इमरान खान ने मुल्क की शहबाज़ शरीफ सरकार के साथ ही आर्मी के खिलाफ भी मोर्चा खोला हुआ है। इमरान खान उनकी हुकूमत के गिरने के बाद से ही आर्मी को निशाने पर लेते रहे हैं।
कुछ दिन पहले पाकिस्तानी पत्रकार अरशद शरीफ की केन्या में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में आर्मी चीफ क़मर जावेद बाजवा की भूमिका पर सवाल खड़े हुए हैं।