पाकिस्तान के पूर्व वज़ीर-ए-आज़म इमरान खान के द्वारा लगाए गए आरोपों को पाकिस्तानी फौज की मीडिया विंग इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस यानि आईएसपीआर ने खारिज कर दिया है।
इमरान के आरोप बेबुनियाद और गैर जिम्मेदाराना: पाकिस्तानी फौज
- दुनिया
- |
- 5 Nov, 2022
इमरान खान पाकिस्तान की ताक़तवर खुफिया एजेंसी आईएसआई और आर्मी पर लगातार हमला कर रहे हैं। क्या इमरान का हुकूमत के साथ ही आईएसआई और आर्मी से भी टकराव और बढ़ेगा?

आईएसपीआर ने कहा है कि इमरान खान के द्वारा फौज और विशेषकर आर्मी के एक बड़े अफसर पर लगाए गए आरोप पूरी तरह बेबुनियाद और गैर जिम्मेदाराना हैं और इन्हें स्वीकार नहीं किया जा सकता।
इमरान ने अपने वीडियो संदेश में पाकिस्तानी आर्मी के चीफ़ क़मर जावेद बाजवा से कहा है कि आईएसआई के महानिदेशक फैसल नसीर इस मुल्क को तबाही की ओर ले जा रहे हैं और हमारी फौज को कमजोर कर रहे हैं। इमरान ने आर्मी चीफ से कहा है कि हमें चोरों के साथ नहीं चलना है।