क़तर की राजधानी दोहा में मंगलवार (9 सितंबर) को इसराइली हवाई हमले की दुनिया भर में तीखी निंदा हो रही है। यह हमला हमास नेताओं को निशाना बनाकर किया गया। हमले को कतर की संप्रभुता का घोर उल्लंघन माना गया। क़तर, इसराइल और हमास के बीच युद्धविराम बातचीत में महत्वपूर्ण मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा है। इसके अलावा अमेरिका का सबसे बड़ा सैन्य अड्डा अल उदेद एयर बेस भी क़तर में स्थित है। यह पहली बार है जब इसराइल ने क़तरी धरती पर हमला किया है।