इज़राइल की सेना ने कहा है कि वह शनिवार रात से अपने ज़मीनी अभियान को तेज़ करेगा। इसने घोषणा की कि ज़मीनी सेना ग़ज़ा में अपने अभियान का विस्तार करने के लिए तैयार है। इज़राइली सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि इज़राइल ने ग़ज़ा शहर के लोगों से दक्षिण की ओर बढ़ने का आह्वान किया है। यह घोषणा ग़ज़ा में शुक्रवार रात भारी बमबारी के बाद की गई। बमबारी के बाद फिलिस्तीनी क्षेत्र में इंटरनेट और मोबाइल फोन सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
इज़राइल ने ग़ज़ा में जमीनी हमले के लिए तैयारी तेज की, फोन व इंटरनेट बंद
- दुनिया
- |
- 28 Oct, 2023
संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इजराइल-हमास में मानवीय संघर्ष विराम वाले प्रस्ताव को पास किए जाने के बीच क्या इज़राइल पर इसका असर पड़ेगा? जानिए इज़राइली सेना ने क्या कहा है।

इधर इज़राइली हमलों का जवाब देने के लिए हमास भी तैयार है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइली सेना द्वारा फिलिस्तीनी क्षेत्र पर हवाई और ज़मीनी हमलों को बढ़ाने के बाद हमास ने शनिवार को कहा कि ग़ज़ा में उसके लड़ाके पूरी ताकत से इजराइली हमलों का सामना करने के लिए तैयार हैं।