इजराइल ने गजा में बिजली, पानी, सीवेज संचालन के लिए प्रति दिन दो ईंधन ट्रकों को अनुमति देने की घोषण की है। एनजीओ का कहना है कि यह राशि पर्याप्त नहीं है। गजा में स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई है, जो बीमारी और भुखमरी की आशंकाओं के बीच व्यापक मानवीय संकट का एक तत्व मात्र है।