ईरान के विदेश मंत्री इजराइल-हमास युद्ध पर बातचीत के लिए मुस्लिम देशों की यात्रा पर हैं। ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर ने शुक्रवार शाम को दमिश्क में सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद से मुलाकात की, शनिवार को वो बेरूत में वहां के उप प्रमुख और हमास नेताओं के साथ बैठक की और शनिवार को वहां से कतर पहुंच गए। इन सभी देशों में ईरान ने मुस्लिम देशों के संगठन Organization of Islamic Cooperation (OIC) की बैठक फौरन बुलाने की मांग रखी। जिसका समर्थन अन्य देशों ने भी किया। ओआईसी की लीडरशिप इस समय सऊदी अरब के पास है। सऊदी अरब ने शनिवार देर रात में ओआईसी बैठक बुलाने की घोषणा कर दी। यह बैठक बुधवार 18 अक्टूबर को जेद्दा में होगी।