विदेशी न्यूज एजेंसियों रॉयटर्स और एपी ने इजराइल सेना के हवाले से शनिवार को बताया कि हमास ने ग़ज़ा पट्टी के जरिए इजराइल में घुसपैठ की है। इज़राइल रक्षा बलों ने कहा कि ग़ज़ा पट्टी से भी रॉकेट दागे गए, जिससे इज़राइल में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। ग़ज़ा में कई स्थानों से रॉकेट बार-बार आकाश में दिखाई दिए।
इजराइल-हमास 'युद्ध': ग़ज़ा से रॉकेट बरसे, कई चौकियों पर कब्जे
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
हमास ने ग़ज़ा में शनिवार को रॉकेट से हमले किए और कुछ चौकियों पर कब्जा कर लिया, जिन्हें इजराइल ने ग़ज़ा के इलाके में बनाया था। कई इजराइली टैंक तबाह हो गए। इजराइली फौज ने जलते हुए टैंक का फोटो जारी किया है। आईडीएफ यानी इजराइली डिफेंस फोर्स ने कहा है कि हम युद्ध के लिए तैयार हैं। यूएन, अमेरिका और इजराइल के हिसाब से हमास एक आतंकी संगठन है। लेकिन फिलिस्तीन के लोग उसे अपना संगठन मानते हैं। सरकार में भी उसकी हिस्सेदारी है।

इजराइल का टैंक तबाह। यह फोटो इजराइली सेना ने जारी किया है।