विदेशी न्यूज एजेंसियों रॉयटर्स और एपी ने इजराइल सेना के हवाले से शनिवार को बताया कि हमास ने ग़ज़ा पट्टी के जरिए इजराइल में घुसपैठ की है। इज़राइल रक्षा बलों ने कहा कि ग़ज़ा पट्टी से भी रॉकेट दागे गए, जिससे इज़राइल में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। ग़ज़ा में कई स्थानों से रॉकेट बार-बार आकाश में दिखाई दिए।