गोलान हाइट्स में फुटबॉल के मैदान पर मिसाइलें गिराई गईं।
हिजबुल्लाह की खास बात यह है कि इससे पहले उसने जब-जब इजराइली क्षेत्रों में मिसाइलें गिराई हैं, तब तब जिम्मेदारी ली है। उसने अभी शनिवार को 12 इजराइली क्षेत्रों में मिसाइल गिराने की सूचना दी थी। इसने इजराइल-हमास युद्ध की शुरुआत के बाद से फलाक और कत्युशा रॉकेटों का उपयोग करके इजराइल के अंदर सैकड़ों हमलों का दावा किया है। इससे पहले हिजबुल्लाह गोलान हाइट्स में सैन्य मुख्यालय को निशाना बना चुका है। लेकिन वो गोलान हाइट्स के फुटबॉल मैदान के हमले की जिम्मेदारी नहीं ले रहा है। अमेरिका की एक्सियोस वेबसाइट ने एक अनाम यूएन अधिकारी के हवाले से कहा कि हिजबुल्लाह अधिकारियों ने संयुक्त राष्ट्र को बताया है कि फुटबॉल पिच पर जो हमला हुआ वह एक इजराइली एंटी-रॉकेट इंटरसेप्टर प्रोजेक्टाइल था। यानी इस हमले के लिए इजराइल खुद ही जिम्मेदार है।
गोलान हाइट्स में मारे गए बच्चों के परिवार की महिलाएं ताबूत के पास रोती हुई।
अमेरिकी विश्लेषकों का कहना है कि "निश्चित रूप से यह एक हादसा है", भले ही इसके लिए कोई जिम्मेदारी न ले। उन्होंने कहा कि “गोल्डन हाइट्स के ड्रुज़ शहर में बच्चों के फुटबॉल मैच को निशाना बनाने में न तो कोई राजनीतिक हित है और न ही सैन्य हित। और यह भी ध्यान देने योग्य है कि हिजबुल्लाह और इज़राइल दोनों की ओर से पूर्ण पैमाने पर युद्ध से बचने की इच्छा है। हिजबुल्लाह का इतिहास है कि वो अपने हमलों में बच्चों और महिलाओं को निशाना नहीं बनाता है। उसके ज्यादातर हमले इजराइली सैन्य ठिकानों या सैन्य इमारतों पर होते हैं।”