ईरानी बैलिस्टिक मिसाइलों ने हाइफा को खासतौर पर निशाना बनाया, खासतौर पर 14-15-16 जून को। खबरों में बताया गया है कि हाइफा शहर में कई बिल्डिंगें ध्वस्त हुईं। लेकिन सबसे बड़ा नुकसान बज़ान तेल रिफाइनरी में हुआ। बज़ान तेल रिफाइनरी की पाइपलाइनें और ट्रांसमिशन लाइनें पूरी तरह ध्वस्त हो गईं। बज़ान रिफाइनरी ऑपरेटर ने तेल अवीव स्टॉक एक्सचेंज को यह सूचना दी है और अपना ऑपरेशन रोक दिया है।
हाइफा में 14-15-16 जून को क्या हुआ, इसराइल की मुख्य रिफाइनरी तबाह
- दुनिया
 - |
 
- |
 - 16 Jun, 2025

 
ईरान के मिसाइल हमले में हाइफा में काफी तबाही हुई है। बज़ान तेल रिफ़ाइनरी को ईरान ने बर्बाद कर दिया है। लेकिन हाइफा में अडानी पोर्ट को लेकर काफी चर्चा सोशल मीडिया पर रही। सच्चाई जानिएः

हाइफा में बाजन रिफाइनरी तबाह हो गई।






















