अलशिफा अस्पताल गजा के अंदर इजराइल फौज
अल जजीरा चैनल ने अल-शिफ़ा के अंदर एक डॉक्टर के हवाले से बताया है कि इज़राइली छापे ने अस्पताल में मरीजों, विस्थापित लोगों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के बीच दहशत पैदा कर दी है। जबकि हमास ने इस बात से इनकार किया है कि वह गजा में अल-शिफा जैसे अस्पतालों को कमांड सेंटर के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। उसने इज़राइल और संयुक्त राज्य अमेरिका पर "क्रूर नरसंहार" को उचित ठहराने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। 7 अक्टूबर से गजा पर इजराइली हमलों में 11,300 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।
अलशिफा अस्पताल पर अमेरिका वही राग गा रहा है जो इजराइली सेना कह रही है। जबकि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने मानवीय नुकसान को लेकर इजराइल को चेतावनी दी थी कि अस्पतालों को कम नुकसान पहुंचे। यूएसए की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने एयर फ़ोर्स वन में संवाददाताओं से कहा कि हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद ने कुछ गजा अस्पतालों का इस्तेमाल हथियार रखने, बंधकों को रखने के लिए किया है। वो लोग आईडीएफ से लड़ने के लिए तैयार हैं। प्रवक्ता ने कहा- "हमारे पास जानकारी है कि हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद ने छिपने के लिए अल-शिफ़ा सहित गजा पट्टी में कुछ अस्पतालों और उनके नीचे सुरंगों का इस्तेमाल किया था।"