इसराइल अखबार जेरूसलम पोस्ट के मुताबिक इसराइल रक्षा प्रतिष्ठान ने गजा और लेबनान दोनों में युद्धविराम चाहता है। इसराइली रक्षा प्रतिष्ठान का मानना है कि दोनों जगह सैन्य लक्ष्य हासिल करने के लिए अब कुछ नहीं है और आईडीएफ सैनिकों के रोजाना मारे जाने या घायल होने से निराश है।