भारी तादाद में इजराइली टैंकों ने ग़ज़ा सीमा पर लगी बाड़ के पास पोजीशन लेना शुरू कर दिया है। फिलिस्तीनी क्षेत्र में उसकी बमबारी नौ दिनों से जारी है। लेकिन अब इजराइल ने कहा है कि वो जमीनी और समुद्री लड़ाई भी छेड़ेगा। उसकी मदद के लिए अमेरिका के दो वॉरशिप इजराइल के पास पहले से ही तैनात हैं। इजराइल को लेबनान की ओर से हिजबुल्लाह के हमले का भी डर है तो उसने लेबनान बॉर्डर पर बफर जोन बना दिया है।
इजराइली टैंक ग़ज़ा बॉर्डर पर पहुंचे, जमीनी हमला किसी भी समय
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
इजराइल-ग़ज़ा युद्ध के नवें दिन इजराइली फौज अपने सैकड़ों टैंक ग़ज़ा बॉर्डर पर ले आया है। यानी इसका मतलब ये है कि ये टैंक फिलिस्तीन की सीमा में घुसकर कभी भी जमीनी हमले शुरू कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि ये हमला रविवार रात को हो सकता है। इजराइल को लेबनान में हिजबुल्लाह से भी खतरा है तो वहां उसने एक बफर जोन तैयार किया है। ताकि हिजबुल्लाह को वहीं रोका जा सके।
