भारी तादाद में इजराइली टैंकों ने ग़ज़ा सीमा पर लगी बाड़ के पास पोजीशन लेना शुरू कर दिया है। फिलिस्तीनी क्षेत्र में उसकी बमबारी नौ दिनों से जारी है। लेकिन अब इजराइल ने कहा है कि वो जमीनी और समुद्री लड़ाई भी छेड़ेगा। उसकी मदद के लिए अमेरिका के दो वॉरशिप इजराइल के पास पहले से ही तैनात हैं। इजराइल को लेबनान की ओर से हिजबुल्लाह के हमले का भी डर है तो उसने लेबनान बॉर्डर पर बफर जोन बना दिया है।