दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा की गिरफ़्तारी के बाद वहां के कई शहरों में जबरदस्त बवाल हो रहा है। इस बवाल में भारतीय मूल के लोगों पर भी हमले किए जा रहे हैं। भारत सरकार ने इस मामले को उठाया है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस बारे में अफ्रीकी समकक्ष डॉक्टर नालेडी पांडोर से बात की है।
दक्षिण अफ्रीका में जबरदस्त बवाल, भारतीयों पर हो रहे हमले
- दुनिया
- |
- 16 Jul, 2021
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा की गिरफ़्तारी के बाद वहां के कई शहरों में जबरदस्त बवाल हो रहा है।

दक्षिण अफ्रीका ने भरोसा दिलाया है कि उनकी सरकार क़ानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरी ताक़त से काम कर रही है और जल्द से जल्द शांति स्थापित करने की कोशिश में जुटी है। विदेश मंत्रालय के सचिव संजय भट्टाचार्य ने भी दक्षिण अफ्रीका के राजदूत से मुलाक़ात की है और हालात को लेकर बात की है।