अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद उठ रहे सवालों का अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने खुलकर जवाब दिया है। बाइडन ने सोमवार रात को की गई प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा कि वह इस मुल्क़ से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के फ़ैसले के साथ खड़े हैं।
अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी का फ़ैसला सही: बाइडन
- दुनिया
- |
- 23 Aug, 2021
बाइडन ने अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ ग़नी अपने देश को युद्ध के लिए तैयार करने में फ़ेल रहे। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका पुरानी ग़लतियों को अब नहीं दोहराएगा।

बाइडन ने कहा कि वह आलोचना को अपने सिर पर ले लेंगे बजाए इसके कि वह इस मुद्दे को अगले अमेरिकी राष्ट्रपति को ट्रांसफ़र करें। उन्होंने कहा कि अमेरिका के द्वारा लड़ी गई इस लंबी लड़ाई को ख़त्म करने का यही वक़्त है और अमेरिका के लिए भी यह फ़ैसला सही है।
अफ़ग़ानिस्तान में 20 साल तक अमेरिकी सेनाएं डटी रही थीं लेकिन इस साल की शुरुआत में उन्होंने वहां से वापसी करना शुरू कर दिया था।