दुबारा राष्ट्रपति चुने जाने की डोनल्ड ट्रंप की उम्मीदें लगातार हिचकोले खा रही हैं। एक ओर ताज़ा सर्वेक्षणों में डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन की बढ़त बढ़ती जा रही है, तो दूसरी तरफ़ अप्रैल, 2018 से सितंबर, 2019 तक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे जॉन बोल्टन अपनी किताब में ख़तरनाक दावे कर रहे हैं। यह किताब अगले सप्ताह प्रकाशित होनेवाली है। उसके अंश विभिन्न अमेरिकी अख़बारों में छपे हैं। किताब को रोकने के लिए न्याय विभाग ने मुक़दमा दायर कर दिया है।