अमेरिकन अभिनेता, प्रोड्यूसर और संगीतकार जॉनी डेप ने अपनी पूर्व पत्नी एंबर हर्ड के खिलाफ मानहानि का मुकदमा जीत लिया है। इस मामले में अदालत में 6 हफ्ते तक बहस हुई और जूरी ने दोनों पक्षों को गौर से सुना। इसके बाद यह फैसला आया है।
डेप ने जीता मानहानि केस, एंबर हर्ड देंगी 15 मिलियन डॉलर
- दुनिया
- |
- 2 Jun, 2022
जॉनी डेप और उनकी पूर्व पत्नी एंबर हर्ड के बीच चल रहा मानहानि का यह मुकदमा क्या था?

जॉनी डेप ने अदालत के फैसले के बाद जूरी को धन्यवाद दिया है और यह भी बताया है कि उन्होंने यह लड़ाई क्यों लड़ी।
जूरी ने अपने फैसले में जॉनी डेप और हर्ड, दोनों को ही मानहानि के लिए जिम्मेदार पाया लेकिन उसने डेप का पक्ष मजबूती से लिया।
मुकदमे को जीतने के बाद डेप को हर्जाने के रूप में 15 मिलियन डॉलर मिलेंगे जबकि हर्ड को 2 मिलियन डॉलर मिलेंगे।