पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने यह माना है कि आतंकवादी गुट लश्कर-ए-तैयबा ने मुंबई हमलों को अंजाम दिया था। समझा जाता है कि आतंकवाद के मुद्दे पर पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़े देश की छवि सुधारने की रणनीति के तहत उन्होंने यह किया है।
क्रिकेटर से राजनेता बने ख़ान ने अमरीकी अख़बार ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ को दिए एक ख़ास इंटरव्यू में यह माना कि 26/11 हमलों के पीछे पाकिस्तानी नागरिक थे।
इमरान ख़ान का ज़ोर इस बात पर था कि उनका देश आतंकवाद से लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की वारदात करने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।