पड़ोसी मुल्क श्रीलंका में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। एनडीटीवी के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे और उनके परिवार ने घर छोड़ दिया है और उन्होंने त्रिंकोमाली में एक नौसैनिक अड्डे में शरण ली है। बता दें कि श्रीलंका में बीते कई महीनों से चल रहे विरोध प्रदर्शन सोमवार से तेज और उग्र हो गए हैं।
श्रीलंका: बिगड़े हालात, महिंदा राजपक्षे घर छोड़कर भागे
- दुनिया
- |
- 10 May, 2022
महिंदा राजपक्षे के समर्थकों और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प होने के बाद देश में विरोध प्रदर्शन और उग्र हो गए हैं और हालात काबू से बाहर हो गए हैं।

फाइल फोटो
हालात इस कदर खराब हैं कि गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने कई पूर्व मंत्रियों और सांसदों के घरों को आग के हवाले कर दिया है। राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के पैतृक घर को भी सोमवार रात को आग लगा दी गई थी।