loader

महंगा तेल: श्रीलंका के बाद बांग्लादेश में सड़क पर उतरे लोग

बांग्लादेश की शेख हसीना सरकार ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी किए जाने का एलान किया था। लगभग 52 फीसद की बढ़ोतरी किए जाने के बाद बांग्लादेश में लोग हुकूमत के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं। बांग्लादेशी मीडिया ने बताया है कि तेल की कीमतों में की गई यह बढ़ोतरी मुल्क बनने के बाद से सबसे ज़्यादा है। 

बताना होगा कि महंगे पेट्रोल-डीजल और बेतहाशा महंगाई की वजह से श्रीलंका में भी लोग सड़क पर उतर आए थे और उन्होंने वहां की संसद, राष्ट्रपति आवास और प्रधानमंत्री के आवास पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को देश छोड़कर भागना पड़ा था।

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भी बीते शनिवार को कुछ ऐसा ही हुआ। लोगों ने कई पेट्रोल पंपों को घेर लिया और मांग की कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को तुरंत वापस लिया जाए। ढाका सहित कई जगहों पर जोरदार प्रदर्शन हुए और इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। 

ताज़ा ख़बरें
बांग्लादेश की हुकूमत ने तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए रूस-यूक्रेन युद्ध को जिम्मेदार ठहराया है। रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद से ही वैश्विक स्तर पर ऊर्जा की कीमतों में उछाल आया है। 
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद कई पेट्रोल पंपों पर अच्छी-खासी भीड़ लग गई थी और लोग हालात बिगड़ने से पहले ही अपनी गाड़ी के पेट्रोल टैंक को फुल कराने के लिए पहुंच गए थे।

जेब पर होगा असर

बांग्लादेश के द्वारा तेल की कीमतें बढ़ाए जाने से देश के ऊपर जो सब्सिडी का बोझ था वह थोड़ा कम होगा लेकिन इससे महंगाई बढ़ने का भी खतरा रहेगा। बांग्लादेश में महंगाई 7 फीसद से ऊपर चल रही है और निश्चित रूप से तेल की कीमतें बढ़ने का असर आम लोगों की जेब पर होगा और वे इसका पुरजोर विरोध करेंगे। बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है लेकिन ऊर्जा और खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों ने इसके आयात बिल को बढ़ा दिया है। इस वजह से सरकार को वैश्विक एजेंसियों से लोन लेने को मजबूर होना पड़ा है।

108 रुपये लीटर पेट्रोल

न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद बांग्लादेश में अब पेट्रोल की कीमत 51.2 फीसद बढ़कर 130 टका यानी लगभग 108 रुपये लीटर हो गई है जबकि 95 ऑक्टेन गैसोलिन की कीमत 51.7 फीसद बढ़कर 135 टका यानी 113 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसी के साथ डीजल और कैरोसिन की कीमतों में भी 42.5 फीसद का इजाफा हुआ है। 

चिंताजनक बात यह है कि बांग्लादेश का विदेशी मुद्रा भंडार भी घट रहा है। सरकार ने इसे रोकने के लिए कई उपाय किए हैं जिसके तहत लग्जरी सामानों और तेल के आयात पर प्रतिबंध लगाना आदि शामिल है। बांग्लादेश के ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि सरकार के पास कोई और विकल्प नहीं है और लोगों को धैर्य रखना होगा। 

massive protests erupt in Bangladesh over fuel price hike - Satya Hindi

उन्होंने यह भी कहा कि अगर वैश्विक बाजार में कीमतें गिर जाती हैं तो तेल की कीमतों को कम किया जाएगा। 

पाकिस्तान में हालात खराब  

एक और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की भी आर्थिक सेहत बेहद खराब है और वह आईएमएफ से लोन हासिल करने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख क़मर जावेद बाजवा भी सऊदी अरब और यूएई से वित्तीय सहायता देने की अपील कर चुके हैं। पाकिस्तान में इमरान खान की हुकूमत जाने के बाद जब शाहबाज शरीफ ने हुकूमत संभाली तो पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी की गई। पाकिस्तान में लोग 227.19 रुपये पेट्रोल, 244.95 रुपये डीजल, 201.07 रुपये प्रति लीटर कैरोसिन खरीदने को मजबूर हैं। 

दुनिया से और खबरें

पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह स्माइल ने कुछ दिन पहले कहा था कि सरकार अगले 3 महीने तक आयात पर प्रतिबंध जारी रखेगी। उन्होंने चेताया था कि आने वाले दिन मुल्क के लिए बेहद खराब हो सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसके लिए पूर्ववर्ती इमरान खान की अगुवाई वाली पीटीआई की सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया था।

देखना होगा कि बांग्लादेश में लोगों के लगातार सड़क पर उतरने के बाद क्या वहां की सरकार तेल की कीमतों को कम करेगी या नहीं। क्या वहां भी श्रीलंका जैसे खराब हालात बनेंगे?

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें