अश्वेत अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद चल रहे ज़ोरदार आन्दोलन का असर अब वहाँ दिखने लगा है। राजनीति और प्रशासन दबाव में हैं और अश्वेतों की माँग के मुताबिक़ बदलाव करने के संकेत दे रहे हैं। यह इससे साफ़ है कि जिस मीनियापोलिस में फ़्लॉयड के साथ ज़्यादती हुई थी, वहाँ के पुलिस विभाग को भंग करने का फ़ैसला कर लिया गया है।