एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मृत्यु के बाद मोहम्मद मोखबर को अंतरिम राष्ट्रपति बनाए जाने की संभावना है। वह देश के पहले उराष्ट्रपति रहे हैं।
रईसी की मौत के बाद जानिए, कौन बनने जा रहे हैं अंतरिम राष्ट्रपति
- दुनिया
- |
- 20 May, 2024

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी की विमान हादसे में मौत के बाद अब सत्ता की बागडोर संभालने के लिए नये नेता के रूप में मोहम्मद मोखबर का नाम सामने आ रहा है। जानिए, कौन हैं मोखबर।

68 वर्षीय मोखबर अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में उस तीन सदस्यीय परिषद का हिस्सा होंगे जो राष्ट्रपति की मृत्यु के 50 दिनों के भीतर एक नया राष्ट्रपति चुनाव आयोजित करेगी। परिषद में बाक़ी के दो सदस्य संसद के स्पीकर और न्यायपालिका के प्रमुख होंगे।






















