रूस-यूक्रेन के बीच एक युद्ध जमीन और आसमान में लड़ा जा रहा है तो दूसरा युद्ध सोशल मीडिया पर लड़ा जा रहा है। विश्व के सभी लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूक्रेन के पक्ष में खड़े हो गए हैं और रूस प्रोपेगेंडा वॉर में अलग-थलग पड़ गया है। उधर, यूक्रेन की इंटरनेट सेवाएं बाधित होने के बावजूद स्पेस एक्स का स्टारलिंक वहां सक्रिय है और यूक्रेन के लोगों को उससे काफी मदद मिल रही है।
फेसबुक और यूट्यूब ने रूसी मीडिया को अपने प्लेटफार्मों पर विज्ञापन चलाने से रोक दिया है। ट्विटर ने यूक्रेन और रूस में सभी विज्ञापनों को सस्पेंड कर दिया है, क्योंकि रूस के यूक्रेन पर हमले का जवाब देने के लिए तकनीकी प्लेटफार्मों पर दबाव बढ़ रहा है। मेटावर्क्स ग्रुप के फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सऐप पर रूस समर्थक कंटेंट या तो रोक दिए गए हैं या उनकी पहुंच बहुत कम कर दी गई है। रशिया टुडे (आरटी) का कंटेंट बहुत तलाशने के बाद ही दिखता है।
इंटरनेट और सोशल मीडिया पर रूस अलग-थलग, यूक्रेन में मस्क की इंटरनेट सेवाएं सक्रिय
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
रूसी हमले में यूक्रेन में इंटरनेट सेवाएं बाधित हो गई हैं तो ऐसे में स्पेसएक्स के मालिक एलोन मस्क ने अपनी कंपनी स्टारलिंक की सेवाएं वहां दे दी हैं। तमाम सोशल मीडिया मंचों पर रूसी प्रोपेगेंडा को रोका जा रहा है।
