इज़राइली सेना ने कहा कि हमास द्वारा संचालित क्षेत्र में एक ऑपरेशन के बाद एक महिला सैनिक को कैद से रिहा करा लिया गया। सेना ने कहा, "ओरी मेगिडिश को एक जमीनी ऑपरेशन के दौरान रिहा करा लिया गया।" उन्होंने कहा कि उसकी "मेडिकल जांच" की गई है और वह "अच्छी हैं।" नेतन्याहू के कार्यालय ने परिवार के सदस्यों से घिरी उनकी एक तस्वीर प्रकाशित की है।