मीडिया की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि वो अपनी सरकार को आगाह करे, बताए कि क्या गलत हो रहा है और क्या नहीं होना चाहिए। इजराइल के बड़े अखबार हारेत्ज़ ने यही जिम्मेदारी निभाई है। इजराइली अखबार हारेत्ज़ के संपादकीय को सत्य हिन्दी पर उसके पाठकों की जागरूकता के लिए प्रकाशित किया जा रहा है। पाठक इस बात को भी समझने की कोशिश करें कि मीडिया की आजादी किसी देश और उसकी जनता के लिए कितनी महत्वपूर्ण होती है।
इजराइली अखबार ने अपने ही प्रधानमंत्री के खिलाफ क्यों लिखा संपादकीय?
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
इजराइल के प्रमुख अखबार हारेत्ज़ ने एक संपादकीय प्रकाशित किया है, जिसमें लिखा गया है कि हमास-इजराइल युद्ध के लिए अगर कोई शख्स जिम्मेदार है तो वो प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हैं। कोई देश जब युद्ध में हो और वहां के बड़े अखबार का इतना खुला संपादकीय लिखना पत्रकारिता के उच्च मानदंडो का प्रमाण है। हारेत्ज का संपादकीय भारत-अमेरिका समेत उन तमाम देशों के लिए मिसाल है, जो ऐसे कठिन समय में अपनी सरकारों की हां में हां मिलाने लगते हैं और यह सब अंध राष्ट्रवाद के नाम पर किया जाता है।

इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू