न्यूयॉर्क में उच्च शिक्षा हासिल करना, वहाँ कोई अच्छी नौकरी पाना और काम करने का अधिकार (ग्रीन कार्ड) हासिल कर वहीं बस जाना औसत मध्यवर्गीय भारतीय युवा का सपना होता है। अमेरिका के इस शहर को ‘बिग एप्पल’ यूं ही नहीं कहा जाता है और इस बिग एप्पल में अपना हिस्सा ढूंढना भारतीयों का सपना है तो इसमें आश्चर्य की क्या बात है?
कोरोना महाविनाश के मुहाने पर न्यूयॉर्क, कैसे टूटा भारतीय मध्यवर्ग का सपना?
- दुनिया
- |
- 25 Mar, 2020

अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर कोरोना महाविनाश के मुहाने पर खड़ा है और इसके साथ ही टूट चुका है भारतीय मध्यवर्ग का हसीन सपना।




























