भारत में बेतहाशा बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच न्यूज़ीलैंड ने भारत से जाने वाले यात्रियों के अपने देश में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। इनमें वे भी शामिल हैं जो न्यूज़ीलैंड के निवासी हैं और भारत में आए हुए हैं। यह प्रतिबंध 11 अप्रैल से 28 अप्रैल यानी दो हफ़्ते के लिए लगाया गया है। न्यूज़ एजेंसी रायटर ने यह ख़बर दी है।