मालदीव के बड़े शहर माले में गुरुवार को एक इमारत में जबरदस्त आग लग गई जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 9 लोग भारतीय हैं। न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक, जले हुए लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है। हादसे में कई लोग घायल भी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ग्राउंड फ्लोर में गाड़ियों को रिपेयर करने वाले गैराज में आग लगी और उसके बाद यह फैल गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग को बुझाने में 4 घंटे लगे।