पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में विपक्ष के हमलों से परेशान इमरान खान की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। पाकिस्तान मीडिया की खबरों के मुताबिक, इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के 50 मंत्री अवाम के बीच नहीं दिखाई दे रहे हैं। पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने यह खबर दी है।
पाकिस्तान: मुश्किल में इमरान, पीटीआई के 50 मंत्री ग़ायब!
- दुनिया
- |
- 28 Mar, 2022
विपक्षी नेताओं के हमलों के कारण इमरान खान की मुश्किलें काफी बढ़ी हुई हैं ऐसे वक्त में पीटीआई के मंत्रियों के जनता के बीच से गायब हो जाने की खबर बताती है कि पीटीआई की हुकूमत के दिन गिने-चुने रह गए हैं।

बता दें कि पाकिस्तान में विपक्षी दलों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट यानी पीडीएम ने इमरान के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है।
पीडीएम की ओर से इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा चुका है और संसद का जो नंबर गेम है, वह इमरान के पक्ष में नहीं दिखाई देता। बीते दिनों में इमरान को समर्थन देने वाले कई दलों ने भी बगावती तेवर दिखाए हैं और माना जा रहा है कि इमरान की हुकूमत के दिन अब गिने-चुने हैं।