पाकिस्तान के वज़ीर-ए-आज़म इमरान खान ने कहा है कि उनकी जान को खतरा है। अपनी हुकूमत के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से ठीक पहले इमरान ने पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल एआरवाई न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में यह बात कही है। इमरान ने कहा है कि वह खामोश नहीं बैठेंगे।
अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इमरान बोले- मेरी जान को खतरा है
- दुनिया
- |
- 2 Apr, 2022
इमरान ने पाकिस्तान की अवाम से अपील की कि वह आने वाले चुनाव में उनकी पार्टी को बहुमत दे जिससे उन्हें समझौते न करने पड़ें।

इमरान की कयादत वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ यानी पीटीआई की हुकूमत के खिलाफ 3 अप्रैल को पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में वोटिंग होनी है। विपक्ष ने इमरान को बुरी तरह घेर लिया है और माना जा रहा है कि इमरान की हुकूमत का जाना अब तय है।
लेकिन इससे ठीक पहले इमरान खान ने उनकी हुकूमत को गिराने की साजिश में विदेशी ताकतों का हाथ होने और अब अपनी जान को खतरा बताकर सियासी दांव खेलने की कोशिश की है।