अमेरिका में लाखों लोग राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्त नीतियों और रवैये के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतर आए। लोग इसे 'नो किंग्स' (कोई राजा नहीं) प्रदर्शन कह रहे हैं, क्योंकि वे ट्रंप के मीडिया, राजनीतिक विरोधियों और अवैध प्रवासियों पर हमलों से नाराज हैं। इस बीच ट्रंप ने इन विरोध प्रदर्शनों का मजाक उड़ाते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एआई-जनरेटेड वीडियो डाला, जिसमें वे ताज पहने एक फाइटर जेट उड़ा रहे हैं और विरोध करने वालों पर कुछ गंदगी जैसा गिरा रहे हैं। फाइटर जेट पर लिखा हुआ है 'किंग ट्रंप'।
अमेरिका में 'नो किंग्स' विरोध प्रदर्शन की लहर, ट्रंप ने 'किंग ट्रंप' वीडियो से उड़ाया मजाक
- दुनिया
- |
- 19 Oct, 2025
अमेरिका में ‘No Kings’ आंदोलन ज़ोर पकड़ रहा है, जहाँ लोग ट्रंप की नीतियों के ख़िलाफ़ सड़कों पर हैं। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को ‘किंग’ बताने वाला वीडियो शेयर कर विरोधियों का मज़ाक उड़ाया। जानिए पूरा विवाद।

अमेरिका में नो किंग्स विरोध प्रदर्शन
हालाँकि, डोनाल्ड ट्रंप ने फॉक्स बिजनेस चैनल से कहा, 'लोग मुझे राजा कह रहे हैं, लेकिन मैं नहीं हूं। डेमोक्रेट्स हमेशा के लिए सरकार से बाहर रह सकते हैं, ताकि मैं उनके कल्याणकारी कार्यक्रमों को बंद कर सकूं।' उधर, उपराष्ट्रपति जेडी वैंस ने भी एक वीडियो शेयर किया, जिसमें ट्रंप ताज और केप पहने दिखते हैं, और नैंसी पेलोसी जैसे डेमोक्रेटिक नेता उनके सामने झुक रहे हैं।