पाकिस्तान के वज़ीर-ए-आज़म इमरान खान ने कहा है कि उनकी हुकूमत को गिराने की साजिश में एक अमेरिकी राजनयिक शामिल थे। उन्होंने इस राजनयिक का नाम डोनाल्ड एलयू बताया है। इमरान ने कुछ दिन पहले इस्लामाबाद में हुई एक बड़ी रैली में इस बात को कहा था कि विदेशी ताकतें उनकी हुकूमत को गिराने की कोशिश कर रही हैं।
मेरी हुकूमत को गिराने की साजिश में अमेरिकी राजनयिक शामिल: इमरान
- दुनिया
- |
- 4 Apr, 2022

इमरान ने इस राजनयिक का नाम डोनाल्ड एलयू बताया है। उन्होंने इस्लामाबाद की रैली में एक पत्र लहराते हुए कहा था कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि उनकी सरकार को गिराने की साजिश की गई।

इमरान खान ने अमेरिकी राजनयिक का नाम अपनी पार्टी पीटीआई के नेताओं की बैठक में लिया।
इमरान ने इस्लामाबाद की रैली में एक पत्र लहराते हुए कहा था कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि उनकी सरकार को गिराने की साजिश की गई। इमरान की हुकूमत के मंत्रियों और पीटीआई के नेताओं ने भी इस मामले को खासा तूल दिया था और कहा था कि पाकिस्तान के आंतरिक मामलों में विदेशी दखल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।






















