अपनी हुकूमत के लिए मुश्किलें बढ़ती देख पाकिस्तान के वज़ीर-ए-आज़म इमरान खान ने तमाम क़दम उठाने शुरू कर दिए हैं। इमरान ने अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक़-ए-इंसाफ़ यानी पीटीआई के सांसदों से कहा है कि वह नेशनल एसेंबली में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान वोटिंग से दूर रहें।

विपक्षी दलों के द्वारा नेशनल एसेंबली में इमरान की हुकूमत के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा चुका है और इस पर आने वाले 3 से 4 दिन के अंदर वोटिंग हो सकती है।