नेपाल में युवाओं का ग़ुस्सा फिर से भड़क उठा है। इस बार यह ग़ुस्सा नयी प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कार्की के ख़िलाफ़ है। उनको महज तीन दिन पहले ही अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया गया है। और अब Gen Z के युवा प्रदर्शनकारी फिर से सड़कों पर उतर आए हैं। उनका नारा है-‘इस सरकार को भी गिरा देंगे’। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नई सरकार भी पुरानी समस्याओं का समाधान नहीं कर रही है और यदि सुशीला कार्की ने वादे पूरे नहीं किए तो वे इसे भी उखाड़ फेंकेंगे। यानी भ्रष्टाचार, आर्थिक असमानता और राजनीतिक भाई-भतीजावाद के खिलाफ शुरू हुआ आंदोलन कुछ दिनों पहले ही केपी शर्मा ओली की सरकार गिराने के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है।
नेपाल: पीएम बनने के दो दिन बाद सुशीला कार्की का विरोध, ‘इस सरकार को भी गिरा देंगे’
- दुनिया
- |
- 15 Sep, 2025
नेपाल की नई अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के खिलाफ दो दिन में ही विरोध प्रदर्शन शुरू। जेनरेशन जेड के युवा बोले– इस सरकार को भी गिरा देंगे। पूरी खबर पढ़ें।

सुशीला कार्की
नेपाल की राजधानी काठमांडू में रविवार रात को प्रधानमंत्री आवास के बाहर तनाव भड़क उठा। हामी नेपाल संगठन के संस्थापक सुडान गुरुंग ने अपने समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। इसमें अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के इस्तीफे की मांग की गई। यह प्रदर्शन कार्की के शपथ ग्रहण के महज दो दिन बाद हुआ, जब जनरेशन जेड ने उन्हें ही अपना पसंदीदा नेता चुना था। प्रदर्शनकारियों में हाल के जेन जेड आंदोलन में मारे गए लोगों के परिवार भी शामिल थे, जो नारे लगा रहे थे- ‘मृतकों पर राजनीति मत करो’ और ‘पीएम इस्तीफा दो’।