नेपाल में युवाओं का ग़ुस्सा फिर से भड़क उठा है। इस बार यह ग़ुस्सा नयी प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कार्की के ख़िलाफ़ है। उनको महज तीन दिन पहले ही अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया गया है। और अब Gen Z के युवा प्रदर्शनकारी फिर से सड़कों पर उतर आए हैं। उनका नारा है-‘इस सरकार को भी गिरा देंगे’। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नई सरकार भी पुरानी समस्याओं का समाधान नहीं कर रही है और यदि सुशीला कार्की ने वादे पूरे नहीं किए तो वे इसे भी उखाड़ फेंकेंगे। यानी भ्रष्टाचार, आर्थिक असमानता और राजनीतिक भाई-भतीजावाद के खिलाफ शुरू हुआ आंदोलन कुछ दिनों पहले ही केपी शर्मा ओली की सरकार गिराने के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है।