न्यूयॉर्क शहर के मेयर पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने दीवाली के अवसर पर हिंदू-अमेरिकी समुदाय के बीच पहुँचकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी पर तीखा हमला बोला। कुछ महीने पहले पीएम मोदी को 'युद्ध अपराधी' बताने वाले ममदानी ने न्यूयॉर्क के क्वींस में कई हिंदू मंदिरों का दौरा किया और अपने बयानों का बचाव करते हुए कहा कि वे एक ऐसे भारत में पले-बढ़े हैं जो बहुलवाद का उत्सव मनाता था।
मोदी पर हमलावर रहे ममदानी बोले- उस भारत से हूँ जो विविधता का उत्सव मनाता था
- दुनिया
- |
- 22 Oct, 2025
न्यूयॉर्क मेयर उम्मीदवार भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने दिवाली पर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा- मैं उस भारत से हूँ जो बहुलता का उत्सव मनाता था। उनके इस बयान के मायने क्या हैं?

ममदानी
ममदानी ने हिंदू-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं पीएम मोदी का आलोचक इसलिए रहा हूँ क्योंकि मैं जिस भारत में बड़ा हुआ, वह एक बहुलवादी भारत था, जहां हर धर्म के लोग एकसाथ रहते थे। मेरी आलोचना पीएम मोदी और बीजेपी की उस विचार के खिलाफ है, जो भारत में केवल कुछ खास तरह के भारतीयों के लिए जगह होने की बात करती है।' उन्होंने कहा कि बहुलवाद का उत्सव मनाया जाना चाहिए और इसके लिए प्रयास करना चाहिए।