न्यूयॉर्क शहर के मेयर पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने दीवाली के अवसर पर हिंदू-अमेरिकी समुदाय के बीच पहुँचकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी पर तीखा हमला बोला। कुछ महीने पहले पीएम मोदी को 'युद्ध अपराधी' बताने वाले ममदानी ने न्यूयॉर्क के क्वींस में कई हिंदू मंदिरों का दौरा किया और अपने बयानों का बचाव करते हुए कहा कि वे एक ऐसे भारत में पले-बढ़े हैं जो बहुलवाद का उत्सव मनाता था।