विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन बहुत तेज़ी से फैल रहा है और इस बात की संभावना है कि यह दुनिया के अधिकतर देशों में हो सकता है।
तेज़ रफ़्तार से बढ़ रहा ओमिक्रॉन, अधिकतर देशों में होने की संभावना: WHO
- दुनिया
- |
- 15 Dec, 2021
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने ओमिक्रॉन को लेकर फिर से चेताया है और कहा है कि इस बात की संभावना है कि यह दुनिया के अधिकतर देशों में हो सकता है।

डब्ल्यूएचओ ने मंगलवार को कहा है कि इससे पहले किसी भी वैरिएंट को इस रफ़्तार से फैलते हुए नहीं देखा गया है।
डब्ल्यूएचओ का यह कहना सही भी है क्योंकि 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में पहला मामला मिलने के कुछ ही दिनों में यह वायरस बहुत तेज़ी से कई देशों तक पहुंच गया। बावजूद इसके कि इन देशों ने दक्षिण अफ्रीका से आने वाली उड़ानों को रोक दिया था।