पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने भारत के खिलाफ दूसरी बार परमाणु हथियारों की भभकी दी है। दो महीनों में यह दूसरी ऐसी बयानबाजी है। उन्होंने कहा है कि भारत की किसी भी सैन्य कार्रवाई का जवाब 'तबाही लाने वाला' होगा। जानकारों का मानना है कि यह पाकिस्तान की आंतरिक अस्थिरता और सीमा पर तनाव को दबाने की रणनीति हो सकती है।