26/11 यानी मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हाफिज सईद को पाकिस्तान की अदालत ने 31 साल की कैद की सजा सुनाई है। हाफिज सईद आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा का सह-संस्थापक और एक अन्य संगठन जमात-उद-दावा का प्रमुख है। पाकिस्तानी मीडिया ने रिपोर्ट दी है कि उसको दो मामलों में यह सजा सुनाई गई है।