loader

पाकिस्तान: फौज़ ने कहा- इस्तीफ़ा दें इमरान; हुकूमत बचाना मुश्किल

पाकिस्तानी फौज़ ने मुल्क के वज़ीर-ए-आज़म इमरान खान से कहा है कि वह कुर्सी छोड़ दें। उनसे 22-23 मार्च तक होने वाली ऑर्गेनाइजेशन ऑफ़ इसलामिक को-ऑपरेशन (ओआईसी) की बैठक के बाद इस्तीफ़ा देने के लिए कहा गया है। 

पाकिस्तानी मीडिया में आई ख़बरों में कहा गया है कि इमरान ख़ान को हुकूमत से बाहर करने का फ़ैसला जनरल क़मर जावेद बाजवा और फौज़ के तीन सीनियर लेफ्टिनेंट जनरल की एक बैठक में लिया गया। 

इससे पहले बाजवा और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ़ लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम ने इमरान ख़ान से मुलाकात भी की है। 

ताज़ा ख़बरें

स्थानीय मीडिया की ख़बरों में कहा गया है कि इन चारों बड़े अफ़सरों ने फ़ैसला किया है कि इस बार इमरान ख़ान को बचने का कोई मौका नहीं दिया जाएगा।

एएनआई के मुताबिक़, इमरान ख़ान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ को उम्मीद थी कि पाकिस्तानी फौज़ के पूर्व चीफ़ राहिल शरीफ बाजवा को मना लेंगे लेकिन राहिल शरीफ बाजवा को मनाने में कामयाब नहीं हुए हैं। पाकिस्तान की हुकूमत में बने रहने के लिए फौज़ का हाथ सिर पर होना जरूरी है।  

शहबाज़ शरीफ बने उम्मीदवार

दूसरी ओर विपक्षी दलों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) ने इमरान की हुकूमत पर दबाव बढ़ा दिया है और नेशनल एसेंबली के नेता शहबाज़ शरीफ को वज़ीर-ए-आज़म के पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है।

विपक्षी सियासी जमात पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) ने कहा है कि पीटीआई के 24 बगावती सांसदों के अलावा एमक्यूएम पाकिस्तान और पीएमएल क्यू भी पीडीएम का साथ देंगे और नेशनल एसेंबली में इमरान की हुकूमत के खिलाफ वोट करेंगे। पीपीपी ने कहा है कि शहबाज़ शरीफ मुल्क़ के अंतरिम वज़ीर-ए-आज़म होंगे और मुल्क में फिर से चुनाव कराए जाएंगे।

दुनिया से और खबरें

इमरान का फौज़ पर हमला 

इस बीच, एक रैली में इमरान खान ने पाकिस्तानी फौज का नाम न लेते हुए उस पर हमला बोला है। इमरान ने कहा कि भारत की फौज़ भ्रष्टाचारी नहीं है और कभी भी वहां की हुकूमत के कामकाज में दखल अंदाजी नहीं करती। 

पाकिस्तान में कई फौज़ी हुक्मरानों ने लंबे वक्त तक सत्ता संभाली है और इमरान ख़ान जब मुल्क़ के वज़ीर-ए-आज़म बने तो यही कहा गया था कि फौज़ ने उन्हें इस ओहदे पर बैठाया है।

लेकिन ताज़ा हालात में यह कहना मुश्किल है कि वह अपनी हुकूमत को बचा पाएंगे।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें