पाकिस्तान में हलचल है। पाकिस्तान में बेहद मज़बूत मानी जाने वाली सेना और आईएसआई से जुड़े रहे पूर्व शीर्ष अफ़सर के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा रही है। पाकिस्तानी सेना ने आईएसआई के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) फैज हमीद को अपनी हिरासत में ले लिया है। उनका नाम एक आवास योजना घोटाले में आया है और इसी सिलसिले में उनके ख़िलाफ़ कोर्ट मार्शल की कार्रवाई शुरू की गई है। पाकिस्तानी सेना से जुड़े पूर्व अफ़सर के ख़िलाफ़ इस तरह की कार्रवाई अप्रत्याशित है। यह पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब किसी पूर्व जासूस के खिलाफ कोर्ट मार्शल की कार्रवाई की गई है।