पाकिस्तान में हलचल है। पाकिस्तान में बेहद मज़बूत मानी जाने वाली सेना और आईएसआई से जुड़े रहे पूर्व शीर्ष अफ़सर के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा रही है। पाकिस्तानी सेना ने आईएसआई के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) फैज हमीद को अपनी हिरासत में ले लिया है। उनका नाम एक आवास योजना घोटाले में आया है और इसी सिलसिले में उनके ख़िलाफ़ कोर्ट मार्शल की कार्रवाई शुरू की गई है। पाकिस्तानी सेना से जुड़े पूर्व अफ़सर के ख़िलाफ़ इस तरह की कार्रवाई अप्रत्याशित है। यह पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब किसी पूर्व जासूस के खिलाफ कोर्ट मार्शल की कार्रवाई की गई है।
पाक के पूर्व ISI प्रमुख फैज हमीद हिरासत में, कोर्ट मार्शल क्यों?
- दुनिया
- |
- 12 Aug, 2024
पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार हुआ है कि जब किसी पूर्व जासूस के खिलाफ कोर्ट मार्शल की कार्रवाई की गई है। आख़िर ऐसी नौबत क्यों आई?

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख पर इस कार्रवाई को लेकर सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस यानी आईएसपीआर ने एक बयान में कहा है, 'पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद (सेवानिवृत्त) के खिलाफ टॉप सिटी केस में की गई शिकायतों की सचाई का पता लगाया जा रहा है। इसके लिए पाकिस्तानी सेना द्वारा एक विस्तृत कोर्ट ऑफ इंक्वायरी की गई।'