कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए पाकिस्तान दुनिया भर में चर्चा में है। रविवार को आई रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में 24 घंटे में कोरोना से सिर्फ़ 4 लोगों की मौत हुई। उससे एक दिन पहले 12 और दो दिन पहले 10 मौतें हुई थीं। पिछले एक हफ़्ते में औसत रूप से हर रोज़ क़रीब 9 लोगों की मौत हुई है। हर रोज़ संक्रमण के मामले भी क़रीब 500 आ रहे हैं। पूरे देश में फ़िलहाल संक्रमित लोगों की संख्या भी सिर्फ़ 10 हज़ार ही है। यह तब है जब पाकिस्तान में भारत या दूसरे कई देशों की तरह सख़्त लॉकडाउन नहीं लागू किया गया था। पाकिस्तान की स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत ही ख़राब है, फिर भी कोरोना पर ऐसा नियंत्रण ही दुनिया का ध्यान खींच रहा है। तो क्या सच में पाकिस्तान में कोरोना नियंत्रित हो गया?
पाक में कोरोना नियंत्रित? 24 घंटे में 4 मौतें और क़रीब 500 पॉजिटिव केस
- दुनिया
- |
- 24 Aug, 2020
कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए पाकिस्तान दुनिया भर में चर्चा में है। रविवार को आई रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में 24 घंटे में कोरोना से सिर्फ़ 4 लोगों की मौत हुई। क्या पाक में कोरोना नियंत्रित हो गया?
