क्या है एफआईआर मेंः चुनाव आयोग के सचिव उमर हमीद की शिकायत पर इस्लामाबाद के कोहसर पुलिस थाने में पीटीआई नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। शिकायत के मुताबिक फवाद पर मुख्य रूप से राजद्रोह का आरोप लगाया गया है। इसके अलावा भी कई धाराएं लगाई गई हैं। यह एफआईआर इस्लामाबाद के कोहसर पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है।