कराची पुलिस के सूत्रों ने रविवार को बताया कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों में से एक मुफ्ती कैसर फारूक को कराची में "अज्ञात लोगों" ने गोली मार दी। द डॉन अखबार ने मुप्ती कैसर के साथ एक और लड़के फारूक शाकिर के घायल होने की खबर दी है। चार दिनों पहले एक और लश्कर आतंकी की गुलिस्तान-ए-जौहर में शाम को सैर करने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पाकिस्तान में अचानक क्यों मारे जा रहे हैं लश्कर आतंकी, एक और 'खास' ढेर
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
पाकिस्तान के कराची में लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी समूह के प्रमुख नेता और आतंकी हाफिज सईद के करीबी सहयोगी मुफ्ती कैसर फारूक की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। इस हफ्ते यह दूसरी घटना है। इधर पाकिस्तान में कई आतंकी मारे जा चुके हैं। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने कई आतंकियों को इसी वजह से सेफ हाउस में रखा है। इन आतंकियों का इस्तेमाल भारत विरोधी गतिविधियों में किया जाता है।
