कराची पुलिस के सूत्रों ने रविवार को बताया कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों में से एक मुफ्ती कैसर फारूक को कराची में "अज्ञात लोगों" ने गोली मार दी। द डॉन अखबार ने मुप्ती कैसर के साथ एक और लड़के फारूक शाकिर के घायल होने की खबर दी है। चार दिनों पहले एक और लश्कर आतंकी की गुलिस्तान-ए-जौहर में शाम को सैर करने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।