ब्रिटेन में भारी राजनीतिक गहमागहमी के बीच प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपनी असफलता पर खेद जताया है। 40 मंत्रियों, सचिवों और दूसरे शीर्ष अधिकारियों के इस्तीफे के बाद उनके लिए इस पद पर बने रहना मुश्किल हो गया था। दो मंत्रियों के इस्तीफे से यह राजनीतिक घटनाक्रम शुरू हुआ और जॉनसन की कुर्सी तक मामला पहुँच गया।
पीएम बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा, नाकामी पर खेद जताया
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस्तीफा दे दिया है और अपनी असफलता पर खेद जताया है।

इससे पहले अंग्रेजी अख़बार द गार्डियन ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी थी कि बोरिस जॉनसन ने कंजर्वेटिव बैकबेंच 1922 कमेटी के अध्यक्ष सर ग्राहम ब्रैडी से बात की और इस्तीफा देने की बात कही थी। यह फ़ैसला स्थानीय समय के अनुसार सुबह क़रीब साढ़े आठ बजे लिया गया।