ब्रिटेन में भारी राजनीतिक गहमागहमी के बीच प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपनी असफलता पर खेद जताया है। 40 मंत्रियों, सचिवों और दूसरे शीर्ष अधिकारियों के इस्तीफे के बाद उनके लिए इस पद पर बने रहना मुश्किल हो गया था। दो मंत्रियों के इस्तीफे से यह राजनीतिक घटनाक्रम शुरू हुआ और जॉनसन की कुर्सी तक मामला पहुँच गया।